डूंगरपुर।सीमलवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भाटिया फला सरथूना में सोमवार को स्कूली बच्चों ने तालेबंदी कर दी। स्कूल के एक टीचर को एपीओ करने से नाराज बच्चों ने अभिभावकों के साथ तालेबंदी कर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षक को फिर से स्कूल में लगाने की मांग की है।
सीमलवाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने 6 अक्टूबर को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भाटिया फला सरथूना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में स्टॉक संधारण में कुछ कमियां मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के शिक्षक और एमडीएम प्रभारी हिमांशुराम परमार को एपीओ कर दिया था। इससे नाराज स्कूली बच्चों ने सोमवार को स्कूल गेट पर तालेबंदी कर दी। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ धरने पर बैठ गए।
![राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल भाटिया फला सरथूना](https://i0.wp.com/merasagwara.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231009_200434_28640_x_360_pixel29.jpg?resize=640%2C360&ssl=1)
स्कूली बच्चों का कहना है की एक माह पहले ही शिक्षक हिमांशु को एमडीएम का प्रभारी बनाया था। इससे पहले ये चार्ज संस्था प्रधान के पास ही था। लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति की शिकायत पर संस्था प्रधान से ये चार्ज शिक्षक हिमांशु को दिया गया था। ऐसे में बच्चो ने शिक्षक हिमांशु को षड्यंत्र रचकर हटाने का आरोप लगाया है। स्कूली बच्चों ने शिक्षक को फिर स्कूल में नहीं लगाने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी है।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)