डूंगरपुर/आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर द्वारा सीमलवाड़ा में 3 से 5 मार्च तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
श्री मणीलाल पण्ड्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीमलवाड़ा में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगने वाली प्रदर्शनी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रित सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु केन्द्रीय संचार ब्यूरों क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर से समन्वय और आवश्यक भागीदारी कर विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने तथा प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये है।