आरयूआईडीपी के परियोजना के तहत शहर में पेयजल और सीवरेज कार्य का शुभारंभ, सागवाडा में पेयजल व सीवरेज पर खर्च होंगे 115 करोड़, अगले माह से शुरू हो जाएगा तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम

आरयूआईडीपी

 

सागवाड़ा। आरयूआईडीपी के परियोजना के तहत शहर में पेयजल और सीवरेज कार्य का शुभारंभ मंगलवार को मसानिया तालाब के पास किया गया। इस कार्य पर करीब 115 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे। एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त घोषित आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण ट्रैच द्वितीय में नगरपालिका क्षेत्र सागवाड़ा के लिए एकीकृत जलप्रदाय व जलमल (सीवरेज) परियोजना के लिए 115.12 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्य अतिथि कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया थे। विशिष्ट अतिथि ब्लाक नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल, उपाध्यक्ष राजुमामा शेख़, ध्यानीकाका कसारा, रोहित पाटीदार व नानु मकवाणा थे।

कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे शहरवासियों के लिये किये थे वो पूरे किये जा रहे हैं । शहर के साथ साथ आसपास के गाँवों का विकास हो रहा है। शहर में विकास के स्थाई काम किये जा रहे हैं। खोडनिया ने कहा कि शहर के आसपास सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कॉलोनी में 5 करोड़ की लागत से सांस्कृतिक भव्य बनने जा रहा है। ब्लाक नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल ने कहा कि माड़वी चौक पर हुई सभा में जो घोषणाए हुई थी वह पूरी की जा रही हैं । पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि कांग्रेस के बोर्ड के गठन के बाद बोर्ड अपनी घोषणा के अनुरूप शहर को पेयजल और सीवरेज योजना की शुरुआत की है।



आरयूआईडीपी

 

अगले माह शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा जिस पर करीब 19 करोड़ रूपये खर्च होंगे। खोडनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में सागवाडा विकास के लिये कई घोषणाएँ की है। जल्द ही 20 करोड़ की लागत से स्व. भीखा भाई भील टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा। जीवणलाल पाटीदार ने कहा कि सीवरेज के काम में पहले कुछ परेशानी आयेंगी क्योंकि तीन साल काम चलेगा। इसमें सड़कें भी खुदेंगी और गड्ढे भी होंगे, एल इस दौरान शहरवासियों को धैर्य रखना होगा। कार्यक्रम में ईओ लालशंकर बलाई, तहसीलदार डा. रमेशचन्द्र वढेरा, नेता प्रतिपक्ष हरिश सोमपुरा, नानु मोड़ पटेल, जयंती लाल मोची, अशोक जैन, आदिश खोडनिया, गुलाब यादव सहित शहरवासी और पार्षद मौजूद रहे।

 

 

 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!