पर्यटकों पर आतंकी हमले से सागवाड़ा में गुस्सा, सर्वसमाज की आक्रोश रैली , बाजार रहे बंद, बनाई मानव शृंखला
सागवाड़ा। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सर्वसमाज ओर व्यापारी संगठन के आव्हान पर आज सागवाड़ा बंद रहा। जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सागवाड़ा में लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने से क्षुब्ध लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और शाम तक बाजार बंद रखे।
सुबह 10 बजे गोल चौराहा पर व्यापारी, सर्वसमाज , राजनीतिक और हिंदू संगठनों के लोग एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तख्तियां लेकर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वही हिंदुस्तान जिंदाबाद ओर भारत माता के जयकारे गूंज उठे। दाऊदी बोहरा व मुस्लिम समुदाय ने भी इस आयोजन को समर्थन दिया।
इस दौरान कई वक्ताओं ने संबोधित किया। गोल चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद रैली निकाली गई। आक्रोश रैली सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंची। जहा एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
एसडीएम ज्ञापन सौंपा, जताया रोष
सर्व समाज, हिंदू संगठन को संत उदयराम जी महाराज का सानिध्य मिला। पूर्व विधायक अनिता कटारा, गिरीश सोमपुरा, मयंक दोसी, अनिल सुथार, कमलेश्वरी नेमा, प्रेरणा शाह, पवन गोवाड़िया, श्याम भट्ट, हरीश सोमपुरा, नरेंद्र भगत, जिला प्रचारक निखिल, आशीष शर्मा आदि के नेतृत्व में सर्व समाज ने एसडीएम बाबूलाल जाट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान तृप्ति भावसार, अयूब, सलीम शाह, ग़फ़्फ़ार शेख, पंकज गवारिया, हुसैन तावा, जाकिर भाई, अनुराग पाठक, पुष्कर गवारिया, निखिल गुप्ता, प्रकाश व्यास, कांति खटीक, आशीष शर्मा, योगेश संघवी, केपी सिंह चीतरी, शंकरलाल खटीक, महेश सेठ, राजेंद्र शुक्ला, भरत जोशी, यशवंत गवारिया, गोपाल पंचाल, प्रदीप गमोट सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के महिला-पुरुष मौजूद थे।
भीषण गर्मी भी नहीं रोक पाई
आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश इस कद्र था कि भीषण गर्मी के बाद भी लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रूक नहीं पाए। इस दौरान नारी शक्ति भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।
बाजार में छाया सन्नाटा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिला। शनिवार को सभी व्यापारियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बाजार में शाम तक सन्नाटा पसरा।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे
पैदल मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी। पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था, हालंकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इसके बाद लोग अपने-अपने स्थानों को लौट गए। सागवाड़ा सीआई मदनलाल खटीक मय जाब्ता मौजूद रहा।
संत ने कहा- बेकसूरों की हत्या नहीं सहेंगे, संगठनों ने कहा- आंतकियों को जवाब मिलेगा
प्रभुदास रामद्वारा के उदयराज जी महाराज ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया, बहुत पीड़ादायक है। समाज को एकजुट होकर ताकत दिखानी चाहिए। आतंकी घटनाएं और मासूमों की हत्याएं और सहन नहीं की जा सकतीं।
हिंदू संगठन के वक्ताओं ने भी कड़े बयान में कहा कि हमले का जवाब करारा होगा। आतंकवादियों की सात पुश्तें दोबारा हिमाकत करना भूल जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए कठोर निर्णयों के कारण पाकिस्तान भिखारी हालत में आकर बौखला गया।