डूंगरपुर। जिले के के बिलडी गांव में एक घर में सोमवार रात आग लग गई। घटना के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। घर से आग की लपटें उठने पर घर के लोगों ने पशुओं को बाहर निकाला। घर के किचन में रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की वजह से करीब 20 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में जमना पत्नी स्व. कालूराम पाटीदार, बहू बिंदु, 2 पोतियां घर में साथ रहते हैं, जबकि बेटा राकेश पटेल कुवैत में रोजगार करता है। परिवार के सभी लोग सोमवार रात के समय खाना खाकर घर में सोए थे। रात करीब 11 बजे बाद घर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। घर में गर्माहट लगने पर जमना उठी और देखा तो घर में आग लगी थी। उसने बहू और दोनों पोतियों को उठाया और घर से बाहर आ गए। घर के अंदर बंधे 2 पशुओं को भी खूंटे से छोड़कर बाहर निकाला।
जमना पाटीदार ने बताया कि बेटा राकेश कुवैत में नौकरी करता है। बेटे ने 10 दिन पहले ही कर्जा उतारने के लिए डेढ़ लाख रुपए घर पर भेजे थे। मां ने ये रुपए अलमारी में रखे ताकि कर्जा मांगने वालों को दे सकें। आग की वजह से डेढ़ लाख रुपए कैश जल गया। वहीं 5 लाख के सोने के गहने, 2 लाख के चांदी के गहने सहित घर के खाने-पीने, कपड़े और पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की वजह से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।आग से घर में भारी नुकसान देख फायरमैन बाबूलाल चौधरी का दिल भी पसीज गया। चौधरी ने पीड़ित परिवार को मौके पर 5100 रुपए की सहायता दी। वहीं परिवार के पास अभी खाने पीने का सामान भी नहीं बचा है। ऐसी हालत में आसपास के परिवार, रिश्तेदार और मिलने वाले लोग मदद कर रहे हैं।
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
