सागवाड़ा। गामठवाड़ा मार्ग पर रजत गोवाडिय़ा ज्वेलर्स की ओर से रविवार को टमाटर की राड़ खेली गई।
आदिवासी अंचल में होली रंग-गुलाल के अलावा गुलेल में रखकर पत्थर मारने, कण्ड़ों ककर राड़ खेलने के साथ टमाटर की राड़ भी खेली जाती है। गामठवाड़ा मार्ग पर रजत गोवाडिय़ा की ओर से 500 किलो तथा सब्जी विके्रताओं की ओर से 100 किलो टमाटर से टमाटर की राड़ खेली गई। शाम चार बजे प्रारंभ हुई टमाटर की राड़ करीब दो घण्टे तक चली।
इस अवसर पर पांच-पांच युवक अलग-अलग दल बनाकर एक दूसरे पर जमकर टमाटर फैंके। खेलने वालों के साथ-साथ देखने वालो पर भी टमाटरों की चोट लग रही थी। डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओं ने एक-दूसरे को टमाटर मारे। टमाटर की राड़ को देखने के लिए गामठवाड़ा सहित आसपास के मोहल्लों के लोगों मौजूद रहे।