डूंगरपुर। पेपर लिंक मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को एसओजी टीम पूछताछ के लिए डूंगरपुर लेकर पहुँची।
गुरुवार देर शाम को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम बाबूलाल कटारा को लेकर डूंगरपुर शहर के सुभाष नगर स्थित उसके आवास पर पहुंची तथा पेपर लिक मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वहीं आरोपी बाबूलाल कटारा की संपतियों व अन्य मुद्दो को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। एसओजी टीम ने बुधवार रात को पेपर लिक मामले में बाबूलाल कटारा के बेटे दीपेश कटारा को एवं एक अन्य व्यक्ति शिक्षक गौतम कटारा को हिरासत में लिया था वही बाबूलाल कटारा के दामाद सहित तीन अन्य करीबी लोगों से पूछताछ की थी।
वहीं इस मामले में गुरुवार देर शाम को बाबूलाल कटारा के सुभाष नगर स्थित निवास पर एसओजी टीम द्वारा जांच पड़ताल करते हुए बाबूलाल कटारा के पारिवारिक सदस्यों एवं उसके पुत्र दीपेश कटारा के मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक एसओजी की कार्यवाही जारी है। इस दौरान मीडियाकर्मी एवं कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी मय जाब्ते के साथ बाबूलाल कटारा के घर के बाहर मौजूद रहे।