सागवाड़ा।महिला दिवस के तहत नेमा समाज की महिलाओं का सम्मेलन समाज के नोहरे में हुआ।
मातृशक्ति ने महिला सशक्तिकरण, महिला तथा सामाजिक एकता पर जोर देते हुए समाज के शैक्षिक व सह सह शैक्षिक उन्नयन के साथ समाज के सर्वांगीण विकास में अधिक सहभागिता व सक्रियता के साथ नव चेतना व नव जाग्रति का संदेश दिया। महिलाओं ने धार्मिक व सांस्कृतिक उत्थान के तहत देर तक गरबा नृत्य खेला। महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूरे समाज को गोठ दी।
इससे पूर्व महिलाओं ने मांडवी चौक स्थित समाज के चारभूजाधारी मंदिर में भजन कीर्तन में भाग लिया। गुलाल-अबीर के गुबार के बीच महिलाओं ने नाचते गाते फागोत्सव मनाया। कृष्णकांत गुप्ता परिवार की ओर से प्रतिमा की आंगी सजा आरती व प्रसाद वितरण हुआ।