सागवाड़ा। चितरी थाना क्षेत्र के सिलोही गाँव की गणेशपुर बस्ती में बीती रात चोरो ने विधवा सास-बहु के घर के निशाना बनाया है। चोरो ने घर की अलमारी में रखे 3 लाख कैश व करीब 7 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए । चोरी की वारदात के समय विधवा सास व बहु घर में ही सो रहे थे। लेकिन सुबह उठने पर उन्हें वारदात का पता चला । इधर चितरी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चितरी थाने के थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिलोही गाँव की गणेशपुर बस्ती निवासी आशा पाटीदार पत्नी स्व. अशोक पाटीदार और आशा की सास गंगा देवी और आशा का छोटा बेटा बीती रात को घर में सोये हुए थे। दोनों ही सास व बहु विधवा है। बीती रात को चोरों ने बाथरूम के पीछे सीढ़ियों का सहारा लेते हुए घर में प्रवेश किया। घर में रखे क़रीब 3 लाख रुपय केश और करीब सात लाख के सोने व चांदी के ज़ेवरात चुरा कर फरार हो गए । इधर सुबह उठने पर सास व बहु को चोरी की वारदात का पता चला। इधर चोरी की घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
वही सुचना पर चितरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बड़ी चोरी होने से सागवाडा डिप्टी भी मौक़े पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि आशा के पति अशोक की कुछ साल पहले मौत हो गई थी ऐसे में आशा और उसकी साँस गंगा दोनों ही मिलकर घर चला रही थी। दोनों ही दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रही थी। इधर पीड़ित की रिपोर्ट पर चितरी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर क़रीब छह से सात माह पूर्व भी गाँव में बड़ी चोरियां हुई थी जिसका ख़ुलासा भी चितरी थाना पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। ऐसे में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Related posts:
सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग डिटेन
Dungarpur News
तापमान बढ़ा तो अस्पताल ने बढ़ाई सुविधा, मरीजों को मिल रही ठंडक
Sagwara News
नंदोड़ में पौधारोपण अभियान की बैठक, 1288 पौधे लगाने का लक्ष्य
Sagwara News
ऐसा पहली बार जब रामकथा के माध्यम से हो रही नदी की सफ़ाई, खडगदा की रामकथा देगी जन सहयोग से जल संचय का...
Dharmik News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!