डूंगरपुर। शहर में सबका जननी अस्पताल में एक महिला की डीएनसी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने मामले में समझाइश कर प्रयास किए। घटना के करीब 20 घंटे बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
कोतवाली सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि रमेश पुत्र नाथू फेरा निवाई खानमीन फला फेरा पुलिस थाना खेरवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी पत्नी सुकना (30) गर्भवती थी। शुक्रवार शाम के समय इसके ब्लीडिंग शुरू हो गई। जिस पर रमेश का भाई मनोज, उसकी पत्नी रेखा और सुकना का भाई रामलाल तीनों ही उसे डूंगरपुर के सबका जननी अस्पताल लेकर आए। सुकना की हालत खराब होने पर उसे भर्ती कर लिया। वहीं डीएनसी के लिए ऑपरेशन थियेटर में लेकर गए। जहां सुकना की हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गई।