डूंगरपुर/सीमलवाड़ा में भाजपा और हिन्दू संगठनों ने एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्चायर, हिंसा और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की है।
सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद, भारत विकास परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठन के लोग शुक्रवार को सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू संगठन के लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर आक्रोश जताया। हिन्दू संगठन के लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समाज को चिन्हित करते हुए हिंसात्मक हमले किए जा रहे हैं। निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
बांग्लादेश में हिन्दू और मंदिर सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा और हिन्दू संगठनों के लोगों ने सीमलवाड़ा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की है। साथ ही हिंदुओं को सकुशल भारत में बसाने की मांग रखी है।