डूंगरपुर। जिले के कुंआ थाना क्षेत्र के सालेड़ा वागवा फला में एक युवक को लाठियों और पत्थरों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। हत्या की ये वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई।
कुंआ थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि हरीश पुत्र कालू मकवाणा निवासी सालेड़ा वागवां फला ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता कालू (40) गुरुवार को दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में पहले से छुपकर बैठे गांव के ही शांतिलाल पुत्र जगजी डामोर, नरेश पुत्र गोतमा ताबियार, नरेश पुत्र दला भगोरा निवासी सेंडोला, भरत पुत्र दला ताबियाड और मणि पत्नी गोतमा ताबियाड ने उसे रोक लिया। सभी ने मिलकर उसके पिता के साथ लाठियों, पत्थरों, लात-घुसों से जमकर मारपीट की। हमले से उनके सिर पर गंभीर चोंट आई।
लहुलूहान हालत में पिता कालू को सागवाड़ा अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे उदयपुर अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान कालू की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कुंआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उदयपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।