लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत डूंगरपुर जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान को लेकर गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया। डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा में 1026 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर विधानसभा में 8 महिला मतदान केंद्र के अलावा 8-8 यूथ मतदान केंद्र, दिव्यांग और इको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी 1026 मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपेट मशीनों के साथ रवाना किया गया। ये मतदान दल आज शाम तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर कल होने वाली वोटिंग के इंतजाम पूरा करेंगे।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत डूंगरपुर जिले में कुल 1026 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बांसवाड़ा लोकसभा सीट के तहत डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा, चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। जबकि उदयपुर लोकसभा सीट के तहत आसपुर विधानसभा के लोग वोट करेंगे। चारों विधानसभा में 8-8 महिला और यूथ मतदान केंद्र बनाए हैं। जहां महिलाएं और 40 साल से कम आयु के युवा वोट करेंगे। जबकि 1-1 मतदान केंद्र दिव्यांग और इको फ्रेंडली होगा। मतदान को लेकर अंतिम चरण का तीसरा प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सभी 1026 मतदान दलों को विधानसभा वार काउंटर से ईवीएम और वीवीपेट देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
जिले में 10 लाख 69 लाख 115 वोटर्स
जिले में 4 विधानसभा सीटें है। जिसमें सागवाड़ा, चौरासी और डूंगरपुर विधानसभा बांसवाड़ा लोकसभा सीट में आती हैं, जबकि आसपुर विधानसभा उदयपुर लोकसभा में है। चारों विधानसभा में कुल 10 लाख 69 हजार 115 वोटर्स हैं। जिसमें से आसपुर विधानसभा में 2 लाख 72 हजार 737 मतदाता उदयपुर लोकसभा के लिए वोट करेंगे। जबकि डूंगरपुर में 2 लाख 63 हजार 957, सागवाड़ा में 2 लाख 79 हजार 157 और चौरासी में 2 लाख 53 हजार 264 मतदाता बांसवाड़ा के लिए वोट करेंगे।
1500 पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए डूंगरपुर जिले में 1500 सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। बीएसएफ, गुजरात आर्म्ड फोर्सेज के दल भी आए हैं। मतदान केंद्रों पर सभी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। वहीं 303 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया है।