Dungarpur News : डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने पावर बाइकर्स, स्टंटबाजी के साथ ही शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 बाइक, एक कार के साथ 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि पॉवर बाइकर्स, स्टटंबाजी करने वाले और ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह पर बाइकर्स को रोककर उनकी जांच की। इस दौरान कई बाइकर्स के पास कागजात नहीं मिले। वहीं संदिग्ध गतिविधियां मिली। जिस पर पुलिस ने 2 पावर बाइक को जब्त कर लिया। वहीं एक कार को भी पकड़ा है। इसके अलावा शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में गोविंद (28) पुत्र धुला डामोर मीणा निवासी गामड़ी देवल, गणपत (28) पुत्र गजराजसिंह राजपूत निवासी अमरपुरा बांसवाड़ा, दिनेश (30) पुत्र मनजी डामोर मीणा निवासी ओडा बड़ा, महेश पुत्र शांतिलाल बरंडा निवासी बोर का तालाब, राकेश (22) पुत्र कुबेर निवासी कलाल घाटा, अल्पेश (22) पुत्र कमलेश ननोमा मीणा निवासी बिलडी, सोहन (24) पुत्र कालिया रोत निवासी महूडी, मुकेश (23) पुत्र जीवन कटारा निवासी चक महूडी डिमिया, रोहित (23) पुत्र कांतिलाल रोत निवासी मांडवा, दिनेश (24) पुत्र गौतम रोत निवासी महुडी, सुरमाल (25) पुत्र नानूराम कोटेड मीणा निवासी बोर का तालाब, मोहन (23) पुत्र रुपा रावत मीणा निवासी भींडर उदयपुर और लक्ष्मण (24) पुत्र कालिया रोत निवासी महूडी को गिरफ्तार कर लिया है।