डूंगरपुर/कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने शहर के न्यू कॉलोनी में एक घर से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी हुआ एक आईफोन बरामद कर लिया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि शहर के न्यू कॉलोनी निवासी भाविन श्रीमाल पुत्र नवनीतलाल श्रीमाल ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि 9 मार्च की रात के समय उसके घर के डाइनिंग टेबल पर मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए रखा था। रात के समय चोर उसके घर में घुसा और मोबाइल फोन चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी के साथ एएसआई प्रवीण सिंह, कॉन्स्टेबल दिलीप, मोहनपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह और लक्ष्मण सिंह की टीम ने चोरी की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों का पता लगाया।
पुलिस ने मामले में आरोपी इमरान (24) पुत्र सलीम घांची निवासी भानदा थाना बावलवाड़ा उदयपुर और अमन (23) पुत्र राजेंद्र खराड़ी निवासी राजपुर थाना सदर डूंगरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। वहीं चोरी हुआ 80 हजार का आईफोन खेरवाड़ा दुकान से बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।