डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के देवसोमनाथ गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको कार ने सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े 3 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, 2 युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
दोवड़ा थाने के एएसआई वल्लभ पाटीदार ने बताया कि सवगढ़ निवासी कचरा अहारी ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा हिमांशु अहारी (20) अपने चचेरे भाई हाकर चंद और अपने दोस्त पप्पू रोत के साथ बाइक लेकर देवसोमनाथ गांव के पास सड़क के किनारे खड़ा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ईको कार आई और तीनों को टक्कर मार दी।
हादसे में हिमांशु की मौके पर मौत हो गई, जबकि हाकरचंद और पप्पू गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा गंभीर एक घायल को गुजरात के लिए रेफर किया गया। वहीं, शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।