डूंगरपुर के धंबोला थाना क्षेत्र के शीथल घाटी में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने तेज रफ्तार कार दौड़ाकर सड़क पर जा रही भेड़ों को कुचल दिया। हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 13 भेड़ें घायल हो गईं। घटना के बाद लोगों ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। जिसके बाद कॉन्स्टेबल मौके से फरार हो गया।
रेबारी समाज के लोग अपनी भेड़ों को लेकर शिथल घाटी से होकर अपने डेरे की ओर जा रहे थे। इस दौरान धंबोला थाने का ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पंकज लबाना तेज रफ्तार में कार लेकर आया। सड़क पर जा रही भेड़ों को कुचल दिया। हादसे के बाद कार भी पलट गई।
वहीं हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 13 भेड़ घायल हो गए। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कॉन्स्टेबल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में कॉन्स्टेबल पंकज मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस और डिप्टी राजकुमार राजोरा भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल की कार को जब्त कर लिया है। पीड़ित भेड़ मालिकों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है