डूंगरपुर/डूंगरपुर में आरयूआईडीपी की ओर से शुरू किया गया सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई सड़क धंसने से शास्त्री कॉलोनी में 2 स्कूल बस धंस गए। बस में बैठे बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। बाद में उन्हें दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया, लेकिन सीवरेज लाइन खोदने के बाद उसकी फीलिंग में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
डूंगरपुर शहर में चल रहा सीवरेज का कार्य शहरवासियों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन गया है। पिछले 6 महीने से ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा शहर की शास्त्री कॉलोनी के निवासी भुगत रहे हैं। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक नहीं करने से आए दिन वाहन ड्राइवर हादसों का शिकार हो रहे हैं। शनिवार सुबह के समय बच्चों से भरी सैफियाह स्कूल और राज नोबल्स स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। दरअसल ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी से नहीं ढंका गया है। जिसमें बसों के टायर धंस गए। इससे बस एकतरफा झुक गई। बस के झुकते ही कॉलोनी के लोग इकट्ठे हो गए। वहीं बस में बैठे बच्चे भी घबरा गए, लेकिन लोगों ने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दूसरी गाड़ी लेकर बच्चों को स्कूल भेजा गया । बाद में क्रेन की मदद से बसों को निकाला गया।
घटना के बाद शास्त्री कॉलोनी के लोगों ने आरयूआईडीपी के ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों ने कहा कि सड़कें खोदने के बाद ठीक नहीं की जा रही हैं। खोदी गई सड़कों को मामूली मिट्टी डालकर ही भरा जा रहा है। जिससे गाड़ियां गुजरते ही सड़कें धंस रही हैं। पूरे शहर में सड़कों के ऐसे हाल से लोग परेशान हैं। जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूट जाने से पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है। मिट्टी नालियों में भर जाने से नालियों का पानी घरों में आ रहा है।