डूंगरपुर।बुधवार रात को चोरों ने एक बार फिर से शहर के वसुंधरा विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एसपी कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित दो मकान और एक दुकान के तोले तोड़कर चोरी का प्रयास किया।
वसुंधरा विहार निवासी सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ खाटूश्याम जी मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। गुरुवार सुबह पड़ोसी का फोन आया और उसने बताया कि घर सारे ताले टूटे हुए है। खाटूश्याम जी से वापस आकर देखा तो घर के तीनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। मगर घर के अंदर से कोई सामान गायब नहीं हुआ था। सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 8 महीने पूर्व उनके मकान में चोरी हुईं थी। इसमें टीवी और 25 हजार रुपए चोरी हो गए थे। मामले में कोतवाली थाने रिपोर्ट भी दर्ज कार्यवाही थी। लेकिन आज तक मामले का कोई खुलासा नहीं हो पाया।
इसी प्रकार वसुंधरा विहार के मुरला गणेश मंदिर के पास एक दुकान और मकान में भी चोरी का प्रयास किया और ताले तोड़ दिए। मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं, चोरों ने भोईवाड़ा पार्षद जितेंद्र भोई के वसुंधरा विहार स्थित नए मकान में चोरी की प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। चोरी की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर दिखाई दे रहे है।