डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के खेडा कच्छवासा गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक मोबाइल एंड जनरल स्टोर की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान से एक लाख 70 हजार कैश, लाखों के मोबाइल सहित अन्य सामान चुराकर ले गए है। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ओर डीवीआर भी चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के खेड़ा कच्छवासा गांव में रात के समय चोरी की वारदात हुई। व्यापारी शैलेंद्र सेवक ने बताया- गुरुवार रात को दुकान बंद कर वह अपने घर गया था। रात करीब 10 बजे तक उसने मोबाइल से कैमरों और दुकान की स्थिति देखी थी। तब तक दुकान पर सबकुछ ठीक था। इसके बाद चोर दुकान के पीछे की तरफ तालाब के रास्ते होकर दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने एक और दरवाजे को तोड़ दिया।
इसके बाद चोर दुकान से बैंक बीसी के एक लाख 70 हजार का कैश, 60 मोबाइल, चार्जर के 6 बॉक्स, 40 बॉक्स ईयर फोन, एक लेपटॉप, एक सीपीयू, एक एलईडी, 9 कैमरे व एक डीवीआर, एक कलर प्रिंटर सहित हजारों का किराना का सामान चोरी करके ले गए है। दुकानदार के सुबह दुकान आने पर वारदात का पता चला। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।