सागवाड़ा/ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर के आगे का टायर निकलने से ये हादसा हुआ।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ओबरी थाना पुलिस के अनुसार नवाघरा निवासी मानशंकर डेंडोर अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घाटा का गांव से चाडोली की ओर जा रहा था। इस दौरान घाटा का गांव में पुलिया के पास ट्रैक्टर के आगे का टायर निकल गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। हादसे से ट्रैक्टर ड्राइवर सहित 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।
ये वीडियो भी देखे