डूंगरपुर/विधानसभा चुनावों को लेकर 3 दिसंबर को ईवीएम से 35 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8 बजे से डूंगरपुर के श्रीभोगीलाल पंड्या गवर्नमेंट कॉलेज में मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना का पहला रुझान सुबह 9 बजे तक आएगा, जबकि इसके 15 मिनट बाद प्रत्येक राउंड की समाप्ति के साथ ही अपडेट होगा। दोपहर 1 बजे तक फाइनल रिजल्ट आ सकता है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर ने बताया कि डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एसबीपी कॉलेज में होगी। डूंगरपुर, आसपुर, सागवाड़ा और सीमलवाड़ा प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना को लेकर सभी कर्मचारियों को एक घंटा पहले ही काउंटिंग के लिए आना होगा। सुबह 7 बजे एंट्री हो जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में ईवीएम से मतगणना के लिए 12-12 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम से मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर 3-3 कर्मचारी लगाए हैं। इस तरह 144 कर्मचारी ईवीएम से मतगणना करेंगे, जबकि पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा में 4-4 टेबल अलग से लगाए हैं। इस पर 4-4 कर्मचारी पोस्टल बैलट की छंटनी के बाद गिनती की जाएगी।
एडीएम हेमेंद्र नागर ने बताया सुबह 8 बजे सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती होगी। आधे घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। करीब आधे घंटे बाद ही ईवीएम का पहला रुझान आ जाएगा। इसके बाद हर 10 से 15 मिनट में एक राउंड खत्म होगा और नए अपडेट आएंगे। इस तरह चारों विधानसभा में 87 राउंड में मतगणना पूरी होगी। दोपहर 1 बजे तक फाइनल रिजल्ट आ जाएगा।
ईवीएम की त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरा
25 नवंबर को मतदान के बाद से सभी ईवीएम को एसबीपी कॉलेज में त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई है। यहां मैन गेट पर शस्त्र सेना के जवान तैनात हैं, जबकि अंदर की तरफ बंकर बनाकर सुरक्षाकर्मी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं। त्रि स्तरीय सुरक्षा के बीच किसी की भी एंट्री नहीं है। वहीं, सीसीटीवी से भी पूरे मतगणना परिसर के निगरानी रखी जा रही है। यहां 13 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे सुरक्षाकर्मी और निर्वाचन विभाग नजर रखे हुए है।
सागवाड़ा में सबसे ज्यादा 2753 पोस्टल बैलट
डूंगरपुर जिले के चारों विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर तक 9 हजार 86 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा सागवाड़ा विधानसभा में 2753, डूंगरपुर में 2686, आसपुर में 1911 और चौरासी में 1736 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ है। वहीं, 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक सर्विस मैन की ओर से पोस्ट से भेजे जाने वाले पोस्टल बैलट वेलिड होंगे। इससे पोस्टल बैलट में इजाफा हो सकता है।
