सागवाड़ा। किसानों ने खराब हुई फसलों की जल्द गिरदावरी कराकर कम व ज्यादा बारिश से हुए खराबे से आर्थिक राहत दिलाने की मांग की है। इसे लेकर किसान संघ के नरेश पाटीदार ने कृषि विभाग, जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भेजे।
जिसमें बताया कि क्षेत्र में माही कडाणा बैक वॉटर जिसका अंतिम निशान 419 है व खतरे का निशान 421 है, जबकि वर्तमान में सागवाड़ा व गलियाकोट में बैक वाटर का स्तर 428 – 430 के ऊपर रहा है। जिससे इसके आसपास के गांवो की फसले बैक वॉटर के पानी में डूब कर खराब हो गई है। इसके अलावा जिले की लगभग सभी तहसीलो में जुलाई के अन्तिम सप्ताह से पूरा अगस्त माह व सितंबर के प्रथम सप्ताह तक बारिश नहीं के बराबर मात्र 28 मिमी होने से मुख्य फसल सोयाबीन, धान, मक्का की फसलें बिगड़ गई।
फलियों में दानों की बढ़वार नहीं होने से 70% तक खराबा हुआ है। यह स्थिति गलियाकोट व सागवाड़ा तहसील के अलावा डूंगरपुर जिले के कई हिस्सों में हुई है। किसान संघ ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, बिछीवाड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिक्षांत पाटीदार, सागवाड़ा उपप्रधान नरेश पाटीदार समेत क्षेत्र के कई सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर गिरदावरी के आदेश कराने, आचार संहिता लगने से पहले सरकार तक फसल खराबे की रिपोर्ट पहुंचाकर किसानों को शीघ्र आपदा राहत राशि दिलाने की मांग की है। दिवड़ा बड़ा के किसान नरेश पाटीदार ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने किसानों की बात को सरकार तक पहुंचाया है।