सागवाड़ा/मसानिया तालाब के सामने स्थित एक रेस्ट्रोरेन्ट और स्वीट शॉप में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख लोग इकट्ठे हो गए। सागवाड़ा नगर पालिका से पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी आग में मिठाईयां और सामान जलकर खाक हो गई।
सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के मसानिया तालाब के सामने मेवाड़ रेस्टोरेंट और स्वीट शॉप में आग लग गई। रेस्टोरेंट के किचन में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव से आग लग गई। आग लगते ही रेस्टोरेंट में काम करने वाले सभी लोग बाहर निकल गए। आग लगने से आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सागवाड़ा नगर पालिका से दमकल विभाग की टीम अग्निशमन वाहन के साथ मौके पर पहुंची। दमकल के साथ ही लोगों ने रेस्टोरेंट में लगी आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं टीम ने रेस्टोरेंट के अंदर पड़े हुए दो गैस सिलेंडर को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगने से रेस्टोरेंट के अंदर रखी मिठाइयां, फर्नीचर और अन्य पड़ा सामान भी जलकर राख हो गया। हालाकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।