डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र में देवल के पास एक बाइक फिसलने से 3 युवक गंभीर घायल हो गए। तीनों घायलों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। सदर थाना क्षेत्र में देवल मोड़ के पास हादसा हुआ।
खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के पोगरा गांव निवासी दिलखुश (25) पुत्र राजकुमार डामोर अपने 2 दोस्तों के साथ डूंगरपुर की ओर आए थे। सोमवार रात के समय तीनों दोस्त बाइक से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। उदयपुर रोड पर देवल मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दिलखुश डामोर (25), सुनील (22) और कांतिलाल (25) के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए।
सूचना पर देवल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जिसमें से कांतिलाल डामोर और सुनील डामोर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल दिलखुश डामोर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।