डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणिया गांव में एक युवक ने दूसरे युवक का होंठ चबा लिया। इससे होंठ के नीचे का भाग कट गया। युवक को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणिया गांव में रविवार देर शाम होंठ चबा लेने से गंभीर घायल गोविंद (26) पुत्र मोहन परमार निवासी नरणिया ने बताया की वह और उसके गांव के ही हरीश परमार (30) और कांति परमार (40) बैठकर बात कर रहे थे। उसी समय हरीश ने अचानक उसके साथ पहले मारपीट की। फिर उसके होंठ चबा लिया। होंठ का निचला भाग कट कर लटक गया, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया।
घटना के बाद हरीश और उसका साथी कांति मौके से भाग गए। वहीं, घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए। गंभीर हालत में गोविंद को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम की ओर से घायल का इलाज किया जा रहा है। दोवड़ा थाना पुलिस मामले में हमलावर की तलाश कर रही है।