डूंगरपुर/विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही डूंगरपुर जिले में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। निर्वाचन विभाग भी अपनी चुनावी तैयारियों में लगा हुआ है। निर्वाचन विभाग ने डूंगरपुर जिले में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। डूंगरपुर जिले में पहली बार 52 हजार 612 युवा वोटर्स मतदान करेंगे। 100 साल से ऊपर के 447 बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करेंगे।
डूंगरपुर जिले में इस बार विधानसभा चुनाव में 10 लाख 55 हजार 880 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उप निर्वाचन अधिकारी और एडीएम हेमेन्द्र नागर ने बताया कि जिले में 5 लाख 32 हजार 915 पुरुष मतदाता है, जबकि 5 लाख 14 हजार 547 महिला मतदाता शामिल है। इस बार विधानसभा चुनाव में 52 हजार 612 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। एडीएम हेमेन्द्र नागर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 447 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 साल से अधिक है। ये सभी बुजुर्ग मतदाता अपने घर बैठे भी वोटिंग कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने इस बार खास इंतजाम किए हैं।
एडीएम ने बताया कि इस बार 80 साल से ऊपर की आयु वाले मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा रहेगी। जिसके लिए उन लोगों को एक फार्म भरकर जमा करवाना होगा। जिसके बाद आवेदन करने वाले मतदाताओं को घर बैठे मतदान करवाया जाएगा। 12 हजार 16 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इन्हें भी घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े :