सागवाडा। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीणों ने डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर स्कूल के जर्जर कमरों व आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | वही जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या के समाधान की मांग रखी है |
डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा पर ग्रामीणों ने राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरे व आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया |
इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि राउमावि पाडला हांडलिया के 6 कमरो की दीवार जर्जर अवस्था में है | कभी भी स्कूल में बड़ा हादसा हो सकता है | वही इसी तरह गाँव का आंगनबाड़ी केंद्र भी जर्जर अवस्था में है जहा पर नन्हे-नन्हे बच्चे आते है ऐसे में वहा भी बच्चो की जीवन पर खतरा मंडराता रहता है |
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए स्कूल के कमरों की मरम्मत के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की भी मरम्मत करवाने की मांग रखी है |