सागवाड़ा/नगर के पिपली चौक स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में 28 मार्च सांयकालीन हिन्दू नववर्ष हर्षे उल्लास से मनाने को लेकर दर्जी समाज की बैठक आयोजित हुई।
बैठक नगर संघ चालक उमाकान्त व्यास भाई साहब ने समाजजनो को हिन्दू नववर्ष उत्साहपूर्ण मनाने के आह्वान के साथ ही नगर में होने वाली शोभायात्रा में समाज की झांकी को भी शोभायमान करने की अपील की गई। समन्वय प्रमुख अनुराग ने भी अपने नववर्ष के अनुभव को साझा कर मांडवी चौक में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर होने वाली भजन संध्या पर अधिकतम संख्या मे आने का आह्वान किया गया।
समाज अध्यक्ष चंदूलाल जी राठौड ने भी नववर्ष पर समाज की प्रमूख भूमिका रहने के साथ ही झांकी बनाने और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शोभायात्रा में भाग लेने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में जितेंद्र सुथार,कन्हैयालाल भाटिया ने भी अपने विचार संप्रेषित किये। इस अवसर पर दर्जी समाज के भारी संख्या में प्रतिनिधी उपस्थित रहे।