सागवाड़ा/पुनर्वास कॉलोनी में टैंकर से पानी की सप्लाई कराने व बस स्टैंड पर स्थित पुराने सार्वजनिक कुएं का जीर्णोद्धार कराने की मांग हुई है। इसे लेकर नगर के वार्ड 6 के पार्षद मनोज कंसारा व भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट ने तहसीलदार को मांगपत्र दिया। जिसमें बताया कि कॉलोनी के चारों वार्डों में 72 घंटे में सिर्फ एक बार पानी की सप्लाई होने से लोगों को परेशानी हो रही है। वजमीन में वाटर लेवल बहुत नीचे चला जाने से 80 % घरों में स्वयं के ट्यूबवेल होते हुए भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे पानी की मांग पहले से ज्यादा बढ़ गई है। पत्र में सप्ताह में एक बार टैंकर से पानी की सप्लाई कर जनता को राहत दिलाने की मांग की है।
वहीं,पुनर्वास कॉलोनी में गलियाकोट बस स्टैंड पर स्थित बरसों पुराने सार्वजनिक कुएं का जीर्णोद्धार कराने की मांग भी की। जिसमें बताया कि यह कुआं सर्व समाज के सभी धार्मिक अनुष्ठान में काम आता था। जिसका जल स्तर बहुत अच्छा है। जैन समाज के रथोंत्सव, वैष्णव समाज की राम रेवाड़ी एवं गंगोध्यापन कार्यक्रम में इस कुएं का पानी उपयोग में लिया जाता है। इस कुएं के जीर्णोद्धार से कॉलोनी की पेयजल समस्या का समाधान होगा। कॉलोनी में करीब 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं।