अतिक्रमण : सागवाड़ा पत्रकार संघ के सानिध्य में कलेक्टर को सौंपा था ज्ञापन, तत्काल हटाया अतिक्रमण



सागवाड़ा/जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत चतुर्वेदी और सागवाडा के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास के सानिध्य में  पत्रकार संघ के सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की। संघ की ओर से सौंपे ज्ञापन में  बताया कि नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा वर्ष 2013 में पत्रकारों को आवंटित भूखंडों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पत्रकार संघ सागवाड़ा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन  सौंपकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और भूखंडों को सुरक्षित करने की मांग की।

पत्रकार संघ का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नियमानुसार इन भूखंडों का आवंटन किया गया था, लेकिन समय-समय पर बाहरी लोगों द्वारा इन पर कब्जे किए जा रहे हैं। हाल ही में नगर पालिका द्वारा चिन्हित भूखंडों पर कतिपय लोगों ने तारबंदी कर अतिक्रमण किया, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों का आरोप है कि बार-बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, कलेक्टर ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए नगरपालिका सागवाडा के अधिशासी अधिकारी को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

सागवाड़ा पत्रकार संघ

ये वीडियो भी देखे

इधर, कलेक्टर के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र शर्मा, पटवारी हमेंद्र सिंह, पालिका से मिलन मीणा, प्रवीण पाटीदार और पुलिस ज़ाब्ता रहा। मौके पर विधुत निगम के कनिष्ठ अभियंता नितिन पाटीदार को बुलाकर कार्मिकों से कनेक्शन कटवाया। इसके बाद जेसीबी से तारबंदी तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।

ज्ञापन देते समय अखिलेश शर्मा, जयेश पंवार, चिंतन जोशी, परवेज जैन, जयेश पंवार, तनुज शर्मा, महेश्वर चौबीसा, अखिलेश पंड्या, ललित जैन, मयंक शर्मा, सुभाष भुता, रोशन कलाल, राकेश खींची, विनोद भट्ट, जुगल कलाल, राजूभाई बर्तन वाला, दिलीप शर्मा, राजेश कलाल, फ़ख़रू मामा, कुलदीप सिंह, मयंक मीत, हरीश प्रजापत समेत पत्रकार व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!