सागवाड़ा।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका सभागार में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष हरीशचंद्र सोमपुरा के मुख्य आतिथ्य, पार्षद भरत जोशी की अध्यक्षता एवं पार्षद फारुख लखारा, बाबूलाल मालिवाड़, मंगलेश वाड़ेल, करण हरिजन व रेखा रोत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। निरूपा परमार व प्रवीण पाटीदार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
जिसके बाद जितेन्द्र शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से सबको अवगत कराते हुए इसकी नियमावली प्रस्तुत की ओर आह्वान किया कि मिली राशि का घर बनाने मे ही उपयोग करे। हरीशचंद्र सोमपुरा ने मिल रही धन राशि का सदुपयोग करके अपना मकान बनाने का सपना पूरा करने के बारे में कहा। भरतजी जोशी ने सबसे आह्वान किया कि जो राशि मिल रही उस लेवल का कार्य होने पर अगली किस्त सरकार जारी करती है इसलिए अपने कार्य मे गति रखे ताकि आपको बिना किसी अवरोध के राशि प्राप्त होती रहे।
यह खबर भी पढ़ें:- शॉर्ट सर्किट के कारण कपडों के शोरूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
इस अवसर पर पूरी राशि प्राप्त करके अपना घर तैयार करने वाले सुभाष सेवक, जगदीश पंचाल, पूर्णेश सोमपुरा व भालचंद्र उपाध्याय ने अपने आवास पूर्ण होने के अनुभवों को साझा किया साथ ही जिन लाभार्थियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिया गया उनको अंतिम किश्त का सांकेतिक चैक देकर सम्मानित किया गया। आभार योजना शाखा प्रभारी जिनेन्द्र जैन ने माना। इस अवसर पर समस्त पालिका कार्मिक व लाभार्थी मौजूद रहे।
यह खबर भी पढ़ें:- शादी के 4 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
यह खबर भी पढ़ें:- घर में लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, 3 महिलाओं पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप