सागवाड़ा में ध्वजारोहणकर के साथ महावीर स्वामी जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा की
सागवाड़ा। नगर के डूंगरपुर रोड़ पर कुंडलपुर नगरी वर्धमान सोसायटी में हुमड़ रत्न धनराज गोवाडिया परिवार, सकल दिगंबर जैन समाज सागवाड़ा और पुनर्वास कॉलोनी के संयोजन में सोमवार को महावीर स्वामी जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। जिसमें आचार्य सुंदर सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में प.विनोद पगारिया के में दिनभर विविध धार्मिक आयोजन हुए।
सुबह में विमलनाथ दिगंबर जैन मंदिर पुनर्वास कॉलोनी में भगवान को अर्घ्य समर्पित कर जिन आज्ञा व आचार्य को श्रीफल अर्घ्य समर्पित कर गुरु आज्ञा ली। उसके बाद गंध कुटी की शोभायात्रा और घट यात्रा निकली। शोभायात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर भूमि शुद्धि और मंडप उद्घाटन हुआ।
जिसमें महावीर स्वामी के जय कारों के बीच 18 हजार दशा हुमड़ जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया और सागवाड़ा समाज के सेठ महेश कुमार नोगमिया, गोवाड़िया परिवार के वरिष्ठ पवन कुमार गोवाडिया, समाज के ट्रस्टी व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान के साथ ध्वजारोहणकर किया। मंडप पर श्रीजी विराजमानकर पूर्वाचार्यों के चित्रों का अनावरण व दीप प्रज्वलन के साथ मंगल कलश की स्थापना हुई। धनराज गोवाडिया परिवार के सदस्यों ने विधिपूर्वक मंगल कलश स्थापना के बाद मंगलाचरण, श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा की।
इसके बाद प्रतिष्ठाचार्य पगारिया को निमंत्रण व अतिथियों का स्वागत किया। दोपहर में आचार्य ससंघ के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य के निर्देशन में सकलीकरण, इंद्र व मंडप प्रतिष्ठा, नवनाग देवता स्थापना, यांग मंडल विधान हुआ। साथ ही जिन माता की गोद भराई, चौक पुराई आदि अनुष्ठान हुए। शाम को आरती-भक्ति, इंद्रसभा, 16 सपना, अष्ट कुमारी नगर रचना व रात को गर्भ कल्याण के तहत आंतरिक क्रिया विधि हुई। इस अवसर पर जैन समाज सागवाड़ा और पुनर्वास कॉलोनी समेत डूंगरपुर और बांसवाडा जिलों के विभिन्न गांवों के कई समाजजन मौजूद रहे।
