सागवाड़ा। शहर में मांडवी चौक पर जन्माष्टमी पर देर रात को बारिश के बीच मटकी फोड़ (दहीं हांडी) का आयोजन हुआ। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश के बीच लोग छतरियां लेकर दही हांडी कार्यक्रम को देखने के लिए जमे रहे।
शहर में द्वारकाधीश मंदिर, चारभुजाजी मंदिर, पोल का कोठा, दर्जीवाडा सहित कई स्थानों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के बाद मुख्य कार्यक्रम मांडवी चौक पर हुआ। युवाओं की टोली विभिन्न मार्गों से जुलूस के रूप में गाजेबाजे के साथ यहां पहुंची।
जहां भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के बीच युवकों की टोली ने करीब 20 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर बांधी गई मटकी फोड़ी तो लोग हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की बोल उठे। आयोजन को लेकर मांडवी चौक को आकर्षक सजाया गया।
Related Posts:
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!
		
					
		