पीड़ित ने सागवाड़ा थाने में दर्ज करवाया मामला
सागवाड़ा/थाना क्षेत्र के मंगलम विहार में एक किराए के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व 65000 नगदी चोरी कर ले गए। घटना के वक्त किराएदार घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ छत पर सो रहा था। शुक्रवार सवेरे उठकर जब नीचे आकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था जिसके बाद चोरी की वारदात का पता चला। मामले को लेकर पीड़ित ने सागवाड़ा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सागवाड़ा थान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित रवि शर्मा पुत्र नारायणलाल शर्मा निवासी मंगलम विहार प्रथम तल ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि वह दिलीप जोशी के मकान में किराए पर रहता है। गुरुवार रात्रि को प्रार्थी अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ छत पर सोने के लिए घर के बाहर से ताला लगाकर चला गया। अगली सुबह शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे के आसपास उठकर जब नीचे आया तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी भी टूटी हुई थी।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी अलमारी में सोने के आभूषण जिसमें सोने की रकड़ी, कानों की चैन, दो तोले के लगभग सोने के आभूषण, 10 तोला चांदी की पायजेब, कपड़े, साड़ियां तथा 65000 नगदी रखे हुए थे जिसको चोर चुराकर ले गए। चोरों ने पूरे घर का सामान भी बिखर कर रख दिया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और ये भी पढ़े :
सेकेंड ईयर स्टूडेंट ने फंदे से लटककर किया सुसाइड
Dungarpur News : बाइक की टक्कर से स्कूटी पर सवार महिला की मौत
सिर पर हथौड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार