सागवाड़ा। नगरपालिका भवन के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नगर के सर्व समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर पुराने स्थान पर ही नगरपालिका भवन बनाने की मांग की है।
नगर पालिका संघर्ष समिति और सर्व समाज ने आज उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान विधायक ने जनता से वादा किया था कि नगरपालिका भवन पुराने स्थान नया बाजार पर ही बनाया जाएगा।
लेकिन मनोनीत अध्यक्ष आशीष गांधी की एकतरफा हठधर्मिता के चलते भवन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नागरिकों का कहना है कि लगभग 35 में से 28 वार्डों के लोग इस फैसले से आक्रोशित हैं और इसे जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात बताया। ज्ञापन में मांग की गई है कि नए स्थान पर भवन निर्माण के लिए जारी टेंडर को तुरंत निरस्त किया जाए और भवन का निर्माण पुराने ध्वस्त स्थल नया बाजार पर ही कराया जाए। साथ ही मनोनीत अध्यक्ष को पद से हटाने की भी मांग की गई है।
इस मौक़े पर दशा हुम्मड जैन समाज के महेश सेठ, संतोष खोड़निया, अश्वीन बोबड़ा, डा.कैलाश जैन, दिनेश शर्मा, जयंतीलाल मोची, गोपाल भावसार,विमल पालीवाल, हरिश सोमपुरा, मुकेश स्वर्णकार, देवीलाल पंचाल, राजेश देसाई, भरत भाटिया ,विनय शुक्ला, धर्मेंद्र सुथार, भरत पंड्या, शंकरलाल डबगर, विष्णु भासरिया, विजयराम भावसार, राजेंद्र शुक्ला, दिलीप सेवक, शब्बीर मऊडी, कुत्तुबुद्दीन बावसी, मो.इरफ़ान शेख, महिपाल भोई, गोपाल मोची, कुबेर प्रजापत, विजय दर्जी सहित सर्व समाज के लोगों मौजूद रहे।