सागवाड़ा। उपखंड कार्यालय में सोमवार को एसडीएम सुबोध सिंह चारण ने कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम चारण ने सभी से परिचय किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तहसीलदार गोगाराम मीणा , नायब तहसीलदार रिचा डामोर, उमाकांत पंड्या, मोहन लाल त्रिवेदी, गिदावर विनय पूजोंत, हेमेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश यादव, रीडर नरेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर और माला-पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
एसडीएम चारण ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एक टीम की तरह मिलजुल कर काम करेंगे। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा।