सागवाड़ा थाना पुलिस ने परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके नाबालिग साथी को डिटेन किया गया है। घटना 5 जुलाई को सागवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर हुई थी, जब स्कूटी पर सवार तीन छात्राएं अपने घर लौट रही थीं।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि दो युवक स्कूटी का पीछा करते हुए छात्राओं के पास पहुंचे और पादरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप तक पीछा कर छेड़छाड़ की। इस दौरान आरोपियों ने स्कूटी के बीच बैठी छात्रा को थप्पड़ मारा और अन्य छात्राओं के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपेश (25) पुत्र जगदीश डामोर मीणा निवासी टोपियां, थाना आसपुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका नाबालिग साथी हिरासत में है। पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली है और मामले की गहन पूछताछ जारी है।