डूंगरपुर/वरदा थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के मामले में फरार आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को भगा ले गया था और उसके साथ रेप किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वरदा थानाधिकारी लालसिंह निनामा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने 6 अक्टूबर को थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी एक अक्टूबर को कपडे़ लेने के लिए डूंगरपुर गई थी। उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
पिता ने रिपोर्ट में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया। पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने उदयपुर जिले के भाटडीया निवासी यतीश अहारी पर उसे बहला-फुसला कर ले जाने और उसके साथ रेप करने के आरोप लगाए, जिस पर पुलिस ने फरार आरोपी यतीश को तलाश करते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।