Aadhaar PVC Card : अब मात्र 50 रुपये मे घर पहुंच जाएगा आपका आधार कार्ड पीवीसी, जानिये प्रोसेस

Aadhaar PVC Card : भारत मे आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है और यह सभी के पास होना भी अनिवार्य है। यदि आपने भी अभी तक आधार कार्ड नही बनवाया है तो किसी नामांकन केंद्र मे जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा अभी आधार कार्ड पीवीसी का भी काफी चलन है तो आप इसको ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है और इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो भी आप मगवा सकते है

कैसा होता है PVC आधार कार्ड : 
अब मन मे अगर आपके भी यह सवाल है कि आखिर PVC आधार कार्ड कैसा होता है, तो आपको बता दे जैसा प्लास्टिक का एटीएम कार्ड बना होता है या पैन कार्ड होता है ठीक उसी तरह का PVC Aadhaar Card (पीवीसी आधार कार्ड) होता है। जिसकी वजह से ना तो इसके खराब होने का डर है और न ही टूटने का। इसके अलावा ये कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है।

अभी आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन PVC आधार कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकते है और उसके बाद यह पीवीसी आधार कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

ये वीडियो भी देखे

मतलब ये कि आपको जितने लोगों के लिए पीवीसी आधार कार्ड मंगवाना है तो उसके लिए प्रति PVC आधार कार्ड के लिए 50 रुपये का पेमेंट करना होगा और फिर आधार कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

ऐसे मंगाए ऑनलाइन PVC आधार कार्ड – aadhaar pvc card apply

अगर आप भी ऑनलाइन PVC आधार कार्ड ऑर्डर करवाना चाहते है तो इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके मंगवा सकते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब आपको यहाँ पर order pvc aadhar card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यहाँ आपको अपना 12 अंको का विशिष्ट आधार नंबर (यूआईडी) या 28 अंको का नामांकन नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा करें और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करे। इफ यू डू नॉट हैव ए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, तो कृपया बॉक्स मे चेक करे।

स्टेप 4- अब आप यहाँ नॉन रजिस्टर्ड/अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है और फिर Send OTP पर क्लिक करे।

स्टेप 5- अब आगे आपको Terms and Conditions के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करे।

स्टेप 6- OTP वेरिफिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 7- अब आगे आपको Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप यहां पेमेंट गेटवे पेज पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे पेमेंट ऑप्शन के साथ 50 रुपये का भुगतान कर सकते हैं

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!