Aspur News: आसपुर थाना क्षेत्र के खोती गांव के पास 13 नवंबर को देर शाम दो बाइक आमने-सामने टकरा गई थी।
हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दोनों बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए थे। घायलों को आसपुर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर एक घायल को रेफर किया। इलाज के दौरान गुरुवार देर रात युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लिमडी निवासी सुरेन्द्र पुत्र वेलजी गायरी 13 नवंबर को अपनी बाइक से ससुराल टोकवासा से अपने घर लिमडी जा रहा था। इस दौरान उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाइवे पर खोती के पास एक बाइक पर बैठकर 3 युवक सामने आ रहे थे।
इनकी बाइक सामने से आ रही सुरेंद्र की बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सुरेन्द्र घायल हो गया था । इसे आसपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया था । जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह आसपुर मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दिया गया। मृतक सुरेंद्र के दो लड़की और 9 माह का एक लड़का है। सुरेद्र गुजरात में होटल में नौकरी कर अपना गुजारा करता था। अब घर में कमाने वाला कोई नहीं है। जिससे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी बाइक पर सवार झोथरी निवासी सुनील पुत्र मरता कोटेड निवासी झौंथरी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि उसके दो साथी बादल पिता सूरजमल रोत निवासी केसरपुरा पंकज पिता धुला निवासी झौंथरी घायल हो गए थे। मौके पर खड़े लोगो ने बताया था की एक बाइक पर सवार तीन युवक जो बाइक पर स्टंट करते हुए दूसरी बाइक से टकरा गए थे।