न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन हुई 1150 रूपये, मुख्यमंत्री 24 जून को पेंशन योजना के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन का करेंगे हस्तांतरण

डूंगरपुर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में बढ़ी हुई पेंशन का हस्तांतरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे

डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में 24 जून, सोमवार को सुबह 11 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, जिले के सभी ब्लॉक से भी लाभार्थी वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बजट सत्र में सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन में 150 रुपये का इजाफा करने की घोषणा की थी। ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को न्यूनतम 1,000 रूपये से बढ़कर 1,150 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, उपनिदेशक अशोक शर्मा, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 1 लाख 99 हजार 334 लाभार्थी हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 91 हजार 628 और शहरी क्षेत्र के 7706 लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1 अप्रेल, 2024 से 75 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1150 रूपये प्रतिमाह, 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के विशेष योग्यजन पेंशनर्स को 1250 रूपये प्रतिमाह पेंशन स्वीकृत की गई है।

वहीं, वृद्धावस्था पेंशन में पेंशनर को 1150 रूपये प्रतिमाह और एकल नारी पेंशन के तहत 75 वर्ष से कम आयु की विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला को 1150 रूपये प्रतिमाह और 75 वर्ष से अधिक आयु की विधवा, परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला को 1500 रूपये प्रतिमाह की गई है।

ये भी पढ़े :

सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा के समग्र विकास के लिए 21 विशिष्ट मांगें रखी, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत : सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग की

भूखे को भोजन कराना सबसे पुण्य और पवित्र कार्य है : केके गुप्ता डूंगरपुर

बाथरूम में कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!