आसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेवडी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी खजूर में मंगलवार को विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को विधायक मद से मिले प्रोजेक्टर और लैपटॉप का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसपुर विधायक उमेश मीणा उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ईश्वर सिंह चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि प्रशासक गंगाराम भगोरा रहे। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे, तिलक और पगड़ी पहनाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक उमेश मीणा ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। आज एआई (Artificial Intelligence) युग में आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता और भी बढ़ गई है। इसी सोच के तहत विद्यालय को प्रोजेक्टर और लैपटॉप दिए गए हैं, ताकि बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा सके।
इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की कई समस्याएं भी विधायक के समक्ष रखीं। लोगों की मांग पर विधायक ने विद्यालय में बच्चों के लिए नए हॉल के निर्माण की घोषणा की, जिसका उपस्थित ग्रामीणों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
समारोह में हेमराज, मोतीलाल भगोरा, धनराज रेबारी, मोहन ननोमा, धर्मेश, योगेश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।