RPSC Recruitment 2025: सीनियर टीचर के 6,500 पदों पर आवेदन 19 अगस्त से शुरू

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 6,500 पदों पर नियुक्ति होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक चलेगी, जबकि परीक्षा जुलाई 2026 में प्रस्तावित है।

इन पदों में हिंदी (1052), अंग्रेजी (1305), संस्कृत (940), गणित (1385), विज्ञान (1355), उर्दू (48), सामाजिक विज्ञान (401) तथा गुजराती व पंजाबी जैसे अन्य विषयों के पद शामिल हैं। आयोग ने इस साल पहले भी आयुर्वेद व्याख्याता, डिप्टी कमांडेंट, जूनियर केमिस्ट, सहायक विद्युत निरीक्षक और सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की है।

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती की पूरी अधिसूचना अवश्य पढ़ें और समय पर आवेदन करें।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!