Aaspur News: महात्मा गांधी उ.मा. विद्यालय आसपुर में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान बालिकाओं को टेबलेट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह फतेहपुरा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत मेहता और विशिष्ट अतिथि अशोक कलाल, प्रकाश नागदा, हसमुख सोनी, और गोपाल सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बालिका शिक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। साइकिल वितरण और टेबलेट वितरण जैसी योजनाएं बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए मेहनत और योग्यता के बल पर आगे बढ़ने की अपील की।
प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की तीन प्रतिभावान बालिकाओं – पूनम बंजारा, दीपिका मीणा, और पायल पाटीदार को टेबलेट प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सफलता के लिए स्कूल के प्रयासों को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह अहाडा ने किया और अंत में आभार नरेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया। इस आयोजन ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है।