सागवाड़ा। सरोदा थाना क्षेत्र के पादरडी बड़ी में बुधवार शाम को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दामाद की मौत के बाद गंभीर घायल ससुर की भी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में दामाद का और जिला अस्पताल में ससुर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरोदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि बुधवार शाम खोड़ा वेला भरकुंडी जिला प्रतापगढ़ निवासी दामाद हकरिया पुत्र नारिया बरोड़ और सागोट निवासी कुरजी पुत्र नगजी बाइक पर सागवाड़ा से अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान पादरडी बड़ी गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दामाद हकरिया बरोड़ की मौत हो गई, जबकि उसके ससुर कुरजी बरगोट, दूसरी बाइक पर सवार सुरेश पुत्र छगन निवासी पादरडी बड़ी ओर एक महिला गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने हकरिया के शव को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया था।
वहीं, गंभीर घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस दौरान कुरजी की हालत गंभीर होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। सूचना पर पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने मृतक हकरिया का सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, उसके ससुर का डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।