डूंगरपुर। जिले की निठाउवा थाना पुलिस ने 6 साल की मासूम से रेप कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब के नशे में मासूम के ताऊ ने ही पहले उसके रैप किया और फिर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 6 साल की मासूम की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसने बताया कि उसकी बेटी को इस बार मा बाड़ी केंद्र में एडमिशन करवाया था। सोमवार सुबह उसे पढ़ने के लिए मां बाड़ी केंद्र भेजा था। दोपहर के समय वह घर आते हुए दिखी थी। जिस पर उसे घर जाने को बोला था।
मां जब घर पहुंची तो बेटी को नहीं देखकर खोजबीन शुरू कर दी। रास्ते में वन विभाग के जंगल में नाले के पास बेटी औंधे मुंह पड़ी हुई मिली। इसके बाद निठाउवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मां ने मासूम बेटी के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
एसपी मनीष कुमार, एएसपी अशोक कुमार समेत बांसवाड़ा से एफएसएल टीम को बुलाया गया। मौके पर देर रात तक साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मुखबिर तंत्र से छानबीन शुरू की ओर आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई। पुलिस ने मासूम के ताऊ को रेप व हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने शराब के नशे ने मासूम के साथ रैप करने के बाद हत्या की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।