सागवाड़ा/चितरी थाना पुलिस ने तस्करी करके ले जाए जा रहे अवैध क्वार्ट्ज पत्थर से भरे हुए एक डंपर को जब्त किया। पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को दे दी है। खनन विभाग ही मामले में जुर्माने की कार्रवाई करेगा।
चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया की विधानसभा चुनावों को देखते हुए अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत सूचना की एक डंपर से क्वार्ट्ज पत्थरो की तस्करी हो रही है। इस पर पुलिस ने गलियाकोट शीतला माता मंदिर के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान उदयपुर नंबर का एक डंपर आते हुए नजर आया। जिसे रुकवाकर ड्राइवर कैलाश पुत्र कालूराम मीणा, निवासी भरकुंडी पारसोला, जिला प्रतापगढ़ से पूछताछ की। कैलाश ने डंपर में क्वार्ट्ज पत्थर भरे होना बताया।
पत्थरों को लेकर कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया। कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को दी गई। इस पर खनन विभाग जुर्माने की कार्रवाई करेगा। वहीं क्वार्ट्ज पत्थरों का खनन कहां से किया गया और पत्थरो को कहां ले जा रहे थे। इसकी पड़ताल भी की जा रही है।