सागवाड़ा न्यूज़: युवक को धोखे में रखकर शादी करने, कुछ दिन पत्नी बनकर रहने के बाद गहने और रुपए लेकर युवती के अपने पीहर भाग जाने का मामला सामने आया है।
इसे लेकर युवक ने सागवाड़ा पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया। पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा निवासी नवीन कलाल पुत्र मनोहरलाल कलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दलाल महू, मध्य प्रदेश निवासी मोनिका पत्नी कपिल कदम के मार्फ़त उसकी शादी राखी पुत्री मातादीन निवासी झांसी उत्तर प्रदेश से हुई थी। मोनिका ने नवीन को शादी के लिए लड़की बताई थी।
आरोपी मोनिका ने पसंद की लड़की से शादी करवाने के एवज में चार लाख रुपए लिए। प्रार्थी ने राखी पुत्री मातादीन निवासी झांसी उत्तर प्रदेश से 6 मार्च 2024 को महु, मध्य प्रदेश पहुंचकर शादी की। वहां पूर्व तैयारी के अनुसार आर्य समाज में हिन्दू सामाजिक रीति रिवाज अनुसार नवीन व राखी का विवाह कराया एवं कोर्ट परिसर महू, मध्य प्रदेश में ले जाकर विवाह का शपथ पत्र लिखवाकर प्रार्थी व राखी के हस्ताक्षर करवाए।
शादी के बाद आरोपी दलाल मोनिका व कपिल कदम, आशा कदम ने नवीन के पिता से चार लाख रुपए ले लिए। शादी के बाद राखी चार-पांच माह तक प्रार्थी के घर पर पत्नी के रूप में रही।
इसके बाद रक्षाबंधन पर पीहर जाने का कहकर गई, लेकिन काफी दिन बाद भी वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट में बताया कि राखी अपने साथ में मंगलसूत्र, सोने के कडे़, चेन, अंगूठियां, नथ, पायजेब आदि सोने- चांदी के जेवर और नकद राशि 47 हजार रुपए लेकर गई।