Udaipur News : उदयपुर के परिवहन विभाग ने शहर में बिना वैध लाईसेंस के पर्यटकों को दुपहिया पहिया वाहन किराए पर देने वाले 6 व्यवसायियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया-जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा के नेतृत्व में विभागीय परिवहन निरीक्षकों ने वॉल सिटी एरिया में पर्यटकों को दुपहिया वाहन किराए देने वाले व्यवसायियों की उनके व्यापार स्थल पर जाकर जांच की।
उन्होंने बताया- बिना वैध लाइसेंस के किराए पर वाहन देने वाले 6 व्यवसायियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 6 वाहनों के चालान बनाए और 3 वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि उदयपुर कार्यालय की ओर से रेंट ए बाइक स्कीम में 10 लाईसेंस जारी किए गए हैं।
विभाग के ध्यान में आया है कि कई व्यक्तियों की ओर से स्कीम के तहत लाईसेंस प्राप्त नहीं कर दुपहिया वाहनों के सिर्फ परमिट लेकर पर्यटकों को किराए पर दिए जा रहे हैं।
डीटीओ नितिन बोहरा ने बताया- बिना लाइसेंस व्यवसाय करने वाले 6 व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि वे अपना व्यवसाय तत्काल बंद करें और नियमानुसार लाईसेंस प्राप्त करके ही किराए पर वाहन संचालन करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के उड़नदस्तों के प्रभारियों को बिना वैध लाइसेंस और परमिट के व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने और अनियमित संचालन पाए जाने पर वाहनों को तत्काल सीज कर संबंधित के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करने को कहा।